गिरिडीह के 26 सीबीएसई शिक्षकों को मिला आउटस्टैंडिंग टीचर ऑफ द ईयर सम्मान 

0
IMG-20241025-WA0091

गिरिडीह के 26 सीबीएसई शिक्षकों को मिला आउटस्टैंडिंग टीचर ऑफ द ईयर सम्मान 

शिक्षक शिष्यों को नैतिकता और आदर्शों की शिक्षा देते हैं, इसलिए उनका सम्मान जरूरी : ओपी गोयल

पार्श्वनाथ सहोदया ने सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित कर किया सम्मानित

डीजे न्यूज, गिरिडीह : पार्श्वनाथ सहोदया, गिरिडीह के तत्वाधान में गुरुवार को “आउटस्टैंडिंग टीचर ऑफ द ईयर” सम्मान समारोह का आयोजन सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में किया गया। इस अवसर पर गिरिडीह जिले के 26 सीबीएसई स्कूलों के शिक्षकों को उनकी उत्कृष्ट सेवा और समर्पण के लिए सम्मानित किया गया। यह समारोह शिक्षकों के प्रति सम्मान व्यक्त करने के उद्देश्य से पहली बार आयोजित किया गया, जिसमें प्रत्येक विद्यालय ने अपने एक शिक्षक को मनोनीत किया था।

कार्यक्रम का उद्घाटन पार्श्वनाथ सहोदया के अध्यक्ष एवं डीएवी सीसीएल के प्राचार्य ओ. पी. गोयल, सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य आनंद कमल, बीएनएस डीएवी के उप प्राचार्य योगेश्वर शर्मा, गुरुनानक पब्लिक स्कूल की प्राचार्य स्वपना कुमार और सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्या ममता शर्मा ने दीप प्रज्वलन के साथ किया।

अध्यक्ष ओपी गोयल ने कहा कि शिक्षक अपने शिष्यों को नैतिकता और आदर्शों की शिक्षा देते हैं और उनका मार्गदर्शन करते हैं, इसलिए उनका सम्मान जरूरी है। आनंद कमल ने शिक्षकों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षक ही छात्रों का मार्ग प्रशस्त करते हैं। बीएनएस डीएवी के उप प्राचार्य योगेश्वर शर्मा ने शिक्षकों के सम्मान की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस आयोजन से उनकी वर्षों की सोच पूरी हुई।

सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्या ममता शर्मा ने अपने स्कूल को इस समारोह का आयोजन स्थल बनाने के लिए सहोदया का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बहादुर प्रसाद पब्लिक स्कूल की प्राचार्या रानी सतवंत, एलएनपी स्कूल के प्राचार्य रामानंद प्रसाद, वेव इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक कृष्णा सिंह, सुभाष पब्लिक स्कूल की प्राचार्या मौसमी भद्रा और हनी हॉली की प्राचार्या अनीता सिन्हा समेत कई शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

समारोह में शिक्षकों की भूमिका और उनके समर्पण की सराहना की गई, और यह आयोजन गिरिडीह के शिक्षकों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *