सिंदरी से तारा देवी व धनबाद से राज सिन्हा ने किया नामांकन
सिंदरी से तारा देवी व धनबाद से राज सिन्हा ने किया नामांकन
13 प्रत्याशियों ने खरीदे नामांकन पत्र
शनिवार व रविवार को नहीं होगा नामांकन
डीजे न्यूज, धनबाद: शुक्रवार को विधानसभा चुनाव के लिए सिंदरी एवं धनबाद विधानसभा के लिए भाजपा के दो प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। सिंदरी विधानसभा के लिए भाजपा उम्मीदवार तारा देवी ने निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता विनोद कुमार के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान सांसद ढुलू महतो मौजूद रहे। जबकि धनबाद से भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा ने निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार के समक्ष नामांकन दाखिल किया। उनके साथ पूर्व सांसद पशुपतिनाथ सिंह थे।
==13 ने खरीदे नामांकन पत्र: विधानसभा चुनाव 2024 की अधिसूचना जारी होने के चौथे दिन 13 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदे। इनमें सिंदरी विधानसभा के लिए सामान्य वर्ग के दो व अनुसूचित जाति / जनजाति का एक, निरसा के लिए सामान्य वर्ग व अनुसूचित जाति / जनजाति के एक-एक, धनबाद विधानसभा के लिए सामान्य वर्ग के दो, झरिया विधानसभा के लिए सामान्य वर्ग में दो, टुंडी के लिए सामान्य वर्ग व अनुसूचित जाति/ जनजाति के एक-एक तथा बाघमारा विधानसभा के लिए सामान्य वर्ग में दो अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र खरीदे।
वहीं शुक्रवार तक कुल 75 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है। जिसमें सिंदरी विधानसभा के लिए आठ, निरसा के लिए सात, धनबाद के लिए बीस, झरिया के लिए ग्यारह, टुंडी के लिए सतरह एवं बाघमारा विधानसभा के लिए बारह नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है।
==शनिवार व रविवार को नहीं होगा नामांकन: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने बताया कि धनबाद जिले के सभी छह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में शनिवार (26 अक्टूबर) एवं रविवार (27 अक्टूबर) को नामांकन नहीं होगा। उन्होंने बताया कि 26 अक्टूबर को माह का चौथा शनिवार एवं 27 अक्टूबर को रविवार होने के कारण दोनों दिन नामांकन नही होगा। नामांकन की प्रक्रिया पुनः सोमवार, 28 अक्टूबर से शुरू होगी।