प्रदूषण की जांच को कोलकाता की टीम पहुंची बाघमारा 

0

प्रदूषण की जांच को कोलकाता की टीम पहुंची बाघमारा 

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कोलकाता, झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण वोर्ड एवं धनबाद खनन विभाग की टीम मंगलवार शाम बीसीसीएल के  ब्लॉक टू क्षेत्र के ओसीपी माइंस व अम्बे आउटसोर्सिंग पहुंची। बाघमारा प्रखंड प्रमुख गीता देवी की शिकायत के आलोक में टीम यहां पहुंची थी। प्रमुख ने परिवहन के दौरान होने वाले प्रदूषण की शिकायत की थी। टीम ने शिकायत के आलोक में निरीक्षण किया। ब्लाक टू क्षेत्र के पर्यावरण अधिकारी उत्तम कुमार झा ने प्रदूषण की रोकथाम के लिए उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी दी। उन्होंने ओबी डंप के ऊपर लगाए ग ए पौधों को दिखाया। जीएम अनुप कुमार राय ने टीम को बताया कि अंबे माइंस फायर प्रोजेक्ट है। परिवहन के दौरान जला हुआ ओबी से कुछ धूल उड़ता है। इससे बचने के लिए नियमित रूप से जल छिड़काव किया जाता है। टीम ने कहा कि बारीकी से जांच की ग ई। जांच रिपोर्ट विभाग को सौंप दी जाएगी। प्रमुख ने

शिकायत में कहा था कि ब्लॉक टू क्षेत्र के बेनीडीह पैच में संचालित आउट सोर्सिंग कंपनी द्वारा ओबी डंपिंग के दौरान उड़ रहे धूलकणों से दस पंचायत के लोग प्रभावित है। प्रदूषण से लोगों को गंभीर बीमारी का सामना करना पड़ रहा है। जांच करने पहुंची टीम में कोलकाता के निदेशक  मृनालकांत विश्वास, राज्य प्रदूषण वोर्ड के अधिकारी विवेक कुजुर, डीएमओ  रितेश तिग्गा थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *