मतदाता जागरूकता के लिए बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन
मतदाता जागरूकता के लिए बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन
उपायुक्त ने विजेताओं को किया सम्मानित
डीजे न्यूज, गिरिडीह : झारखंड विधानसभा निर्वाचन 2024 में मतदाता भागीदारी बढ़ाने और नैतिक मतदान को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत कई गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में, गिरिडीह के इंडोर स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के समापन के बाद समाहरणालय सभागार में सम्मान समारोह सह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी, नमन प्रियेश लकड़ा ने सभी विजेताओं को फर्स्ट, रनरअप, थर्ड और अन्य श्रेणियों में पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने प्रतिभागियों से मतदान पर्व में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया और खेल के महत्व और उद्देश्यों से सभी को अवगत कराया। साथ ही उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में आर्ट एंड कल्चर, फूड फेस्टिवल, आदिवासी परिधान, इको टूरिज्म, एडवेंचर एक्टिविटी आदि से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इस मौके पर उपायुक्त ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य युवा मतदाताओं को जागरूक करना और उन्हें मतदान के महत्व, निर्वाचन प्रणाली, वोटर हेल्प लाइन ऐप, 1950, सुविधा ऐप, सी-विजिल ऐप आदि के बारे में जानकारी देना है। उन्होंने सभी से विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।
विजेता और उपविजेता प्रतिभागियों की सूची:
1. Men’s Double:
प्रथम पुरस्कार: अभिषेक कुमार और विकास कुमार
रनरअप: नमन प्रियेश लकड़ा और सृजन
तृतीय पुरस्कार: दीपक कुमार और अमित तुरी
2. Men’s Single:
विनर: रोशन यादव
रनरअप: आदर्श पांडेय
तृतीय पुरस्कार: डी राजवीर
3. Mixed Double:
विनर: अमित तुरी और कृतिका कृष्णा
रनरअप: डी राजवीर और सोमिली तार्वें
4. Women’s Single:
विनर: प्रांजल कुमारी
रनरअप: सोमिली तार्वें
उपायुक्त ने सभी विजेताओं को सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग, जिला कोषागार पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग की टीम समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।