उपायुक्त ने लोकसभा चुनाव में मृत आरक्षी के परिवार को सौंपा 15 लाख रुपये का चेक
उपायुक्त ने लोकसभा चुनाव में मृत आरक्षी के परिवार को सौंपा 15 लाख रुपये का चेक
डीजे न्यूज, गिरिडीह : जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा और पुलिस अधीक्षक डॉ बिमल कुमार ने आज आरक्षी 365 विकास भगत के परिवार को 15 लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान चेक प्रदान किया। विकास भगत, जो इक्को-68 के सदस्य थे, का निधन लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान विधि व्यवस्था संधारण में हुआ था।
इस अवसर पर मृतक आरक्षी की पत्नी रेणु कुमारी को चेक सौंपा गया। रेणु कुमारी ग्राम बरनाग, थाना किस्कों, जिला लोहरदगा की निवासी हैं। चेक सौंपने के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी, निर्वाचन शाखा के प्रधान लिपिक समेत अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।
यह अनुदान राशि स्वर्गीय विकास भगत की मृत्यु के पश्चात उनके परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की गई है। जिला प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और सुनिश्चित किया कि परिवार को सहायता मिल सके।