मथुरा ने तोपचांची में दो सड़कों का किया शिलान्यास

0
IMG-20241014-WA0041

मथुरा ने तोपचांची में दो सड़कों का किया शिलान्यास

डीजे न्यूज, तोपचांची, धनबाद : तोपचांची प्रखंड के ढांगी पंचायत में तारा मंदिर से महावीर चौक खरनी तक और प्रधानखंता पंचायत में मुख्य मार्ग से बरवाडीह बस्ती तक बहुप्रतीक्षित सड़कों का शिलान्यास सोमवार को टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने किया।

ज्ञात हो कि बरवाडीह की सड़क आजादी के बाद से अब तक नहीं बन पाई थी, जिससे ग्रामीणों को बरसात के दिनों में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों ने विधायक मथुरा का आभार जताते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।

इस मौके पर मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष विकास तिवारी, खोरठा गीतकार विनय तिवारी, झामुमो प्रखंड सचिव नवल किशोर केवट, डॉ. सौरभ प्रकाश, डॉ. सत्य प्रकाश, अमरनाथ महतो, समाजसेवी राजीव तिवारी, अजय पांडेय, जुबेर अंसारी, गंगा नारायण सिंह, अर्जुन मांझी, शंकर रजवार, रमेश रजवार, नूनू मणि सिंह, विजय सिंह, प्रदीप केवट, भीम केवट, बैजनाथ केवट, भोला केवट, गोपाल महतो, सिराज अंसारी, पूरन महतो, दिलीप महतो, विनोद गोप, अमृत गोप, भरत महतो सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *