टाटा जीएम ने किया पूजा पंडालों का उदघाटन
टाटा जीएम ने किया पूजा पंडालों का उदघाटन
डीजे न्यूज,सिजुआ, धनबाद : टाटा सिजुआ, भेलाटांड तथा मालकेरा में पूजा पंडालों का उदघाटन टाटा स्टील झरिया डिवीजन के महाप्रबंधक संजय राजोरिया ने किया। इस दौरान उन्होंने माता के दरबार में मत्था टेका और क्षेत्रवासियों के लिए सुख, शांति, समृद्धि व खुशहाली की कामना की। पुजारी ने तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। हेड एडमिनिस्ट्रेशन श्वेता मिश्रा, सिजुआ समूह के चीफ विकास कुमार, सिजुआ कोलियरी हेड संजीव कुमार ठाकुर, मानव संसाधन विभाग झरिया डिवीजन के हेड पंकज दास, सीनियर मैनेजर पीयूष कुमार, जामाडोबा के चीफ एनके गुप्ता, सिजुआ कोलियरी के मैनेजर माइनिंग हरीश सिंह, राकोमयू के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह व नयन चांद महतो, सचिव महमूद आलम व सुभाष वर्मा, को-आपरेटिव सोसाइटी के सचिव सुबोध कुमार, गौतम महतो, भुनेश्वर साव, उज्ज्वल चटर्जी, जितेश पाठक, पीके माजी, ओमप्रकाश महतो, पंचम सिंह, चंदन राय चौधरी आदि थे।