सीबीएसई नेशनल जूडो चैंपियनशिप में किशोरियों ने किया शानदार प्रदर्शन

0

सीबीएसई नेशनल जूडो चैंपियनशिप में किशोरियों ने किया शानदार प्रदर्शन

खिलाड़ियों की सुरक्षा एवं सुविधा उपलब्ध कराना सर्वोच्च प्राथमिकता : जोरावर सिंह सलूजा

डीजे न्यूज, गिरिडीह : सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे सीबीएसई नेशनल जूडो चैंपियनशिप का दूसरा दिन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। विभिन्न राज्यों से आई टीमों ने दूसरे दिन मंगलवार को भी जोरदार मुकाबला किया। दूसरे दिन के खेल में किशोरियों ने शानदार प्रदर्शन किया।

खिलाड़ियों को उम्र और वजन के आधार पर चार वर्गों में बांटा गया है

 

प्राथमिक वर्ग (11 वर्ष से नीचे), द्वितीय वर्ग (14 वर्ष से नीचे), तृतीय वर्ग (17 वर्ष से नीचे), और चतुर्थ वर्ग (19 वर्ष से नीचे)।

 

खेल महाकुंभ के दौरान खिलाड़ियों, कोचों और अधिकारियों के ठहरने और भोजन की पूरी व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जिसमें झारखंड पुलिस की टुकड़ियां और एम्बुलेंस की व्यवस्था शामिल है। इस आयोजन पर सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के प्रमुख जोरावर सिंह सलूजा ने गर्व जताया और खिलाड़ियों की सुरक्षा एवं सुविधाओं के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त की।

विद्यालय के जूडो कोच उज्जवल कुमार के नेतृत्व में खेल का संचालन हो रहा है, जिसमें पारदर्शिता बनाए रखने के लिए तकनीकी उपकरणों का उपयोग किया जा रहा है। खेल का सीधा प्रसारण यूट्यूब पर किया जा रहा है।

 

प्रतियोगिता के पहले दिन के परिणाम

25 किग्रा किशोर वर्ग : शाह सतनाम प्रथम, इंडस ग्लोबल उत्तर के अभिषेक कुमार द्वितीय, डीपीएस राजस्थान के हरविक दांगी और भारतीय विद्या भवन स्कूल अमृतसर के कृष्णा राजपूत तृतीय स्थान पर रहे।

 

30 किग्रा किशोर वर्ग :

डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल कैथल हरियाणा के नक्श गिल प्रथम, देव मेमो पब्लिक स्कूल उत्तर प्रदेश के रुद्रा चौधरी द्वितीय, गर्ग मेमो हायर सेकेंडरी स्कूल के अंशु कुमार और शाह सतनाम स्कूल के साहिबजोत सिंह तृतीय रहे।

25 किग्रा किशोरी वर्ग :

विद्या प्रतिस्थान सोमेश्वर इंग्लिश की समृद्धि सावंत प्रथम, वेलकनानी लशिरा एस द्वितीय, ओपन माइंड एसके पुरम की आराधना शर्मा और सैम इंटरनेशनल स्कूल की अनन्या चौहान तृतीय रहीं।

 

30 किग्रा किशोरी वर्ग :

देव मेमो पब्लिक स्कूल उत्तर प्रदेश की जीविका यादव प्रथम, एमएसएस अजमेर की सार्विका कुमावत द्वितीय, डॉ केएन मोदी मोदीनगर गाजियाबाद की अवनि त्यागी और वेलांकनी पब्लिक स्कूल की परेनीथा एसके तृतीय रहीं।

 

35 किग्रा किशोरी वर्ग : एमएसबी इंटरनेशनल मेरठ प्रथम, सागर पब्लिक स्कूल कटरा मध्य प्रदेश द्वितीय, वेंकटेश्वर इंटरनेशनल स्कूल की मानवी और डीपीएस स्कूल की नंदिनी यादव तृतीय रहीं।

25 किग्रा किशोरी वर्ग :

गुरुकुल इंग्लिश महाराष्ट्र की रिया सतीश दिके प्रथम, ज्ञानोदय गुरुकुल स्कूल रायपुर की कल्याणी द्वितीय, आरआरके स्कूल ऐशियाना -2 मोरादाबाद की इशिका भटनागर और सेकेंडरी स्कूल बहादुरगढ़ हरियाणा की प्रेक्षा तृतीय रहीं।

खेल के इस आयोजन में पूरे देश-विदेश से जूडो से संबंधित अधिकारी और कोच खेल को संपन्न कराने में जुटे हुए हैं।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *