पूर्वी टुण्डी में आए तूफान से एक दर्जन से अधिक घर हुए क्षतिगस्त।
डीजे न्यूज़ धनबाद: गुरुवार दोपहर पूर्वी टुंडी क्षेत्र में आए तूफान ने लटानी गांव में तबाही मचाई लगभग एक दर्जन से अधिक घरों को नुक़सान पहुंचाया इसके अलावा लटानी में दो मुर्गी फार्म भवन एवं पूर्वी टुण्डी प्रखंड गोदाम भवन को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया इसके अलावा पूर्वी टुण्डी प्रखंड कार्यालय भवन एवं पूर्वी टुण्डी थाना भवन में लगे सोलर प्लेट को तूफान ने उड़ाकर काफी दूर लेजाकर फेंका। दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे क्षेत्र में आए तूफान का केंद्रबिंदु लटानी गांव में था। तूफान की चपेट में आकर लटानी निवासी नेपाल गोराई का मुर्गी फार्म घर पूरी तरह ध्वस्त हो गया जिससे उन्हें अनुमति लगभग छः लाख रुपए की पूंजी का नुक़सान हुआ है। इसके अलावा कैलाश कुम्भकार का मुर्गी फार्म हाउस प्रखंड कार्यालय का गोदाम भवन, पूर्वी टुण्डी प्रखंड कार्यालय भवन के छत पर लगे सोलर प्लेट और प्रखंड भवन के कई खिड़की के शीशे पूरी तरह क्षतिगस्त हो गए बेबी लेंड स्कूल के चारदिवारी लटानी निवासी बिरेंन गोराई, निरंजन गोराई,बलराम मंडल के अलावा कई ग्रामीणों के घरों को क्षतिगस्त किया है।