अनाज वितरण में अनियमितता बतरने के खिलाफ प्रदर्शन
अनाज वितरण में अनियमितता बतरने के खिलाफ प्रदर्शन
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : अनाज वितरण में अनियमितता बरते जाने के खिलाफ लाभुकों ने गुरुवार को निचितपुर टू पंचायत सचिवालय के समक्ष प्रदर्शन किया। लाभुकों का कहना था कि वे लोग महालक्ष्मी स्वयं सहायता समूह के द्वारा संचालित पीडीएस दुकान के लाभुक हैं। जुलाई व अगस्त माह में पांच से दस किलो तक अनाज दिया गया और संचालक ने पूरे अनाज वितरण का ऑनलाइन रिसीव करा लिया। इस मामले की लिखित शिकायत दिए जाने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। पात्रता के अनुसार सितंबर माह के अनाज वितरण कराने की मांग करते हुए कहा कि ऎसा नहीं किया गया तो पीडीएस दुकान के समक्ष धरना देने को बाध्य होंगे। इधर सूचना पाकर बाघमारा बीडीओ सुषमा आनंद ने प्रदर्शनकारियों के प्रतिनिधि से मोबाइल पर बात की। उन्होंने लिखित शिकायत मिलने के दस दिनों के अंदर आवश्यक कार्रवाई करने का भरोसा दिया। इसके बाद प्रदर्शनकारी वापस अपने अपने घर ग ए। प्रदर्शन में ज्योत्सना देवी, पायल देवी, नथु कुमार, लक्ष्मी देवी, उपासी देवी, उमेश कुमार, चुरामन कुम्हार, लखी देवी, खुशबू कुमारी, मोनिका देवी शामिल थी।