पूजा एवं विसर्जन में पूरी तरह से डीजे पर रहेगा प्रतिबंध
पूर्वी टुंडी पुलिस ने दुर्गा पूजा को लेकर जारी की गाईड लाइन
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : दुर्गा पूजा के मद्देनजर पूर्वी टुंडी थाना परिसर में पुलिस निरीक्षक साजिद हुसैन की अध्यक्षता में बुधवार को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में थाना क्षेत्र के चार स्थानों पर होने वाली पूजा समितियों के सदस्यों के अलावा विभिन्न गांवों के लोग भी शामिल हुए।
चारों पूजा कमिटियों, लटानी, रामपुर, पोखरिया और सुंदरपहाड़ी के सदस्यों ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन से सहयोग की अपील की। प्रशासन की ओर से कहा गया कि पूजा एवं विसर्जन के दौरान डीजे का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने पूजा पंडालों के आसपास उचित रोशनी की व्यवस्था रखने और पूजा समिति के सदस्यों को शराब के सेवन से बचने का निर्देश दिया। पुलिस प्रशासन ने पूजा पंडालों के आसपास संदिग्ध गतिविधियों वाले युवकों पर नजर रखने की बात कही और सूचना देने की अपील की।
बैठक में लटानी पंचायत के मुखिया ऐनुल हक, संतलाल बाबा, एएसआई वीर अभिमन्यु, नथुनी ठाकुर, राजेश लोहरा, गिरीलाल किस्कू, अजीत मिश्रा, बासुदेव कुमार, काजल कुमार, ऐनुल अंसारी, दिलीप मंडल, संतोष भगत, काशिमुद्दीन अंसारी, चिंतामणि दे, सनातन हेम्ब्रम, प्रबोध मंडल, सहदेव मुर्मू आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।