अवैध खनन रोकने के लिए उठाएं सख्त कदम : नमन प्रियेश लकड़ा
अवैध खनन रोकने के लिए उठाएं सख्त कदम : नमन प्रियेश लकड़ा
जिला खनन पदाधिकारी को उपायुक्त ने दिया प्राथमिकी का निर्देश
डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ, संबंधित थाना प्रभारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने अवैध पत्थर, बालू, कोयला, और अभ्रक उत्खनन की रोकथाम के लिए पूर्व बैठक में लिए गए निर्णयों की अनुपालन स्थिति की बिंदुवार समीक्षा की। जिला खनन पदाधिकारी द्वारा की गई कार्रवाइयों का ब्यौरा लिया गया और संबंधित क्षेत्रों में हो रहे अवैध उत्खनन पर विचार-विमर्श किया गया। बालू घाटों के संचालन, अवैध भंडारण, उठाव एवं परिवहन के संबंध में भी समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने जिला खनन पदाधिकारी को अवैध खनन करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज करने और वन क्षेत्र में खनन करने वालों पर भी उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने अवैध रूप से खनिज लदे वाहनों की जांच के निर्देश भी दिए। उपायुक्त ने प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों से समन्वय बनाकर अवैध उत्खनन रोकने के लिए सख्त कदम उठाने और छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने कहा कि अवैध खनन रोकने के लिए संबंधित विभाग कड़ा रुख अपनाएं और अवैध गतिविधियों पर कठोरता से कार्रवाई करें।