हस्तशिल्प और मशीन कारीगरी दोनों ही क्षेत्रों में महिलाओं को पूर्ण दक्षता दे रहा गिरिडीह का एनआर इंटरप्राइजेज
हस्तशिल्प और मशीन कारीगरी दोनों ही क्षेत्रों में महिलाओं को पूर्ण दक्षता दे रहा गिरिडीह का एनआर इंटरप्राइजेज
गिरिडीह की महिलाओं ने सरकार से गिरिडीह में भी एनआर इंटरप्राइजेज से जूट प्रशिक्षण कराने की मांग की
चास के देमुडीह में महिलाओं के लिए जूट शिल्प प्रशिक्षण
डीजे न्यूज, बोकारो : प्राथमिक विद्यालय देमुडीह चास में 9 सितंबर से मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड रांची महिलाओं को जूट शिल्प प्रशिक्षण दे रहा है। इस प्रशिक्षण की जिम्मेवारी एनआर इंटरप्राइजेज गिरिडीह को सौंपी गई है।
एनआर इंटरप्राइजेज गिरिडीह के प्रशिक्षण से भाग ले रहीं महिलाएं
जूट शिल्प से जुड़ी विभिन्न वस्तुएं जैसे आभूषण, थैले और दैनिक उपयोग की चीजें बनाने की कला बड़ी ही निपुणता से सीख रहीं हैं। इसका उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। एनआर इंटरप्राइजेज इस बात को सुनिश्चित कर रहा है कि महिलाओं को कच्चा माल के बाजारों और जूट के बाजार से जोड़ा जाए, ताकि भविष्य में उनका व्यापार सुगम हो सके।
एनआर इंटरप्राइजेज गिरिडीह से प्रशिक्षित हो रहीं महिलाओें से जानकारी मिलने के बाद गिरिडीह की रागिनी देवी, महथा बास्की, पूनम वर्मा समेत दर्जनों महिलाओं ने गिरिडीह में भी एनआर इंटरप्राइजेज से यह प्रशिक्षण दिलाने की अपील की हैं।
इधर चास के प्रशिक्षण में एनआर इंटरप्राइजेज गिरिडीह महिलाओं को मार्केटिंग की कला और टीम वर्क पर खास जोर दे रहा है। उन्हें हस्तशिल्प और मशीन कारीगरी दोनों ही क्षेत्रों में पूर्ण दक्षता दी जा रही है, जिससे वे हर प्रकार के जूट उत्पाद का निर्माण कर सकें और देश के निर्माण में अपना पूर्ण योगदान सुनिश्चित कर सकें।