प्रशिक्षण में मिली जानकारी का उपयोग कर अपने कार्यों को प्रभावी ढंग से पूरा करें : मनोज मरांडी
प्रशिक्षण में मिली जानकारी का उपयोग कर अपने कार्यों को प्रभावी ढंग से पूरा करें : मनोज मरांडी
पीरटांड़ में दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर का समापन
डीजे न्यूज, पीरटांड़, गिरिडीह : तीन दिवसीय प्रखण्ड स्तरीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर का सोमवार को समापन हो गया। प्रखंड मुख्यालय में हुए इस प्रशिक्षण में पीरटांड़ के सभी पंचायतों के मुखिया, पंचायत सेवक और पंचायत वीएलई शामिल हुए।
प्रशिक्षण के पहले दिन प्रतिभागियों को परिचय, प्रशिक्षण का उद्देश्य और इसकी उपयोगिता के बारे में बताया गया। मास्टर ट्रेनर और बिरनी प्रखण्ड के खरखरी मुखिया अभय कुमार रॉय और पंचायती राज विभाग के प्रखण्ड समन्वयक सचिन कुमार ने मनरेगा और निर्णय एप्प के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी।
अंतिम दिन सभी लोगों को निर्णय एप्प के संबंध में जानकारी दी गई। बीडीओ मनोज कुमार मरांडी ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण के दौरान मिली जानकारी का उपयोग करके अपने कार्यों को प्रभावी ढंग से पूरा करें और आपसी सहयोग बनाए रखें।
प्रशिक्षण में मुखिया अनूप मिश्रा, अनिता बर्णवाल, कविता देवी, बिरजू साहू, सुंदर किस्कू, पंचायत सेवक राजू साह, मुखिया सुनैना पाठक, अजीज हसन, सब्बीर आलम, सोनू गुप्ता, बिपिन कुमार, रामा पंडित, जय किशोर सहित अन्य पंचायतों के मुखिया, ग्राम सचिव और वीएलई आदि उपस्थित थे।