रविंद्र राय ने आदर्श कॉलेज राजधनवार में 500 क्षमता वाले ऑडिटोरियम का किया शिलान्यास
डीजे न्यूज, राजधनवार, गिरिडीह : आदर्श कॉलेज राजधनवार में 500 क्षमता वाले ऑडिटोरियम का शिलान्यास हुडको के निदेशक एवं कोडरमा के पूर्व सांसद डॉ. रविंद्र कुमार राय और प्राचार्य प्रो. डॉ. बिमल कुमार मिश्र द्वारा संयुक्त रूप से नारियल फोड़ कर किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्राचार्य ने बुके देकर डॉ. रविंद्र कुमार राय को सम्मानित किया।
सभा को संबोधित करते हुए डॉ. रविंद्र कुमार राय ने कहा कि आदर्श कॉलेज राजधनवार पूरे क्षेत्र के लिए साधना का केंद्र है। महापुरुषों ने इस महाविद्यालय की स्थापना एक पुनीत सोच के साथ की थी, जो आज उनके आशीर्वाद से फल-फूल रहा है। प्राचार्य प्रो. डॉ. बिमल कुमार मिश्र ने कहा कि आदर्श कॉलेज राजधनवार आज विनोबा भावे विश्वविद्यालय के अग्रणी महाविद्यालयों में से एक है। महाविद्यालय के विद्यार्थी कला, साहित्य, खेलकूद समेत सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। महाविद्यालय में कॉमन सर्विस सेंटर, ई-लाइब्रेरी, ई-कैफे, और लैंग्वेज लैब जैसी सुविधाएं विद्यार्थियों को प्रदान की जा रही हैं। महाविद्यालय विद्यार्थियों के विकास के लिए कृतसंकल्प है।
हुडको के एजीएम विश्वजीत सोय ने कहा कि हुडको भारत सरकार का एक महत्वपूर्ण अंग है और इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए कार्य करती है। झारखंड हाई कोर्ट और झारखंड विधानसभा का निर्माण भी हुडको द्वारा किया गया है। हुडको के जूनियर इंजीनियर ने ऑडिटोरियम की रूपरेखा के बारे में विस्तार से बताया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. रोशन ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. कृष्णा ने दिया। इस अवसर पर डॉ. कन्हैया प्रसाद राय, सुरेंद्र राय, डॉ. अनिल बरनवाल, हेमंत कुमार सिंह, युगल किशोर राय, विवेक कुमार राय, डॉ. जनार्दन प्रसाद, डॉ. वीरेंद्र प्रताप, डॉ. नईम उद्दीन राही, मिथलेश महथा, डॉ. मधुसूदन, डॉ. दुलारी, मनोज कुमार, अनिल कुमार, सनोज कुमार, किशोर सिन्हा, प्रमोद चौधरी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।