झारखंड पिकलबॉल महिला टीम बंगलौर रवाना

0
IMG-20220608-WA0004

डीजे न्यूज, गिरिडीह : झारखंड महिला पिकबॉल टीम बेंगलुरु में होने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी।कर्नाटक सरकार की युवा एवं खेल विभाग और इंडियन पिकलबॉल एसोसिएशन संयुक्त रूप से प्रथम महिला राष्ट्रीय पिकबॉल प्रतियोगिता आयोजित कर रही है।यह प्रतियोगिता बंगलौर के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम मे 11और12 जुन को होगी। झारखंड से चौदह सदस्यों की बालिकाओं और महिलाओं की टीम विभिन्न कैटेगरी मे मुकाबले में भाग लेने बुधवार को रवाना हुई।झारखंड पिकलबॉल एसोसिएशन के सचिव प्रभात कुमार ने महिला पिकलबॉल एसोसिएशन के सचिव पद पर प्रिति भाष्कर को सर्वसहमति से चयन कर महिला पिकलबॉल एसोसिएशन की जिम्मेवारी सौंपा है। कोच अमित तुरी के निगरानी में बालिकाओं की टीम मे भूमि एकघरा,दीक्षा बगेड़िया, कृतिका बगेडिया,कृतिका कृष्णा, प्रचेता वर्मा, सुचेता वर्मा, रितिका बगेडिया,ग्रेसी श्रीवास्तव, आदिती नंदन को बालिका टीम में शामिल किया गया है।जबकि सिनियर वर्ग में जैसमीन और वेटरन वर्ग मे सुमन सिन्हा, अनुराधा नंदन, अमृता श्रीवास्तव और जया देव प्रतियोगिता में भाग लेंगी। बुधवार को एक बैठक संगीता स्पोर्ट्स ऐरिना, सिरसिया में हुआ जिसमें यह निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता पिकलबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश जालान ने किया जबकि जिला पिकलबॉल एसोसिएशन के सचिव विकास सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।मौके पर पिकलबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रोहित श्रीवास्तव, सीए ब्रह्म देव,नितेश नंदन,कौशल, संतोष शर्मा, राजु सिंह, अमित गुप्ता, देवराज आनंद,कनिष्क सिन्हा मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *