स्कूल वैन को हाइवा ने मारी टक्कर, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
स्कूल वैन को हाइवा ने मारी टक्कर, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : पंडुआ गांव के पास शुक्रवार दोपहर एक स्कूल वैन को हाइवा ने टक्कर मार दी, जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी। घटना मैरानवाटांड़ के एक निजी स्कूल की वैन की है, जो विद्यालय से छुट्टी के बाद बच्चों को उनके घर छोड़ने जा रही थी।
ग्रामीणों के अनुसार, लगभग एक बजे स्कूल वैन (संख्या जेएच 10 सीजे 1045) पाण्डुवा गांव में बच्चों को छोड़कर बड़बाद गांव की ओर जा रही थी। जैसे ही वैन मुख्य सड़क की ओर बढ़ी, पोखरिया से जामताड़ा की ओर जा रही हाइवा (संख्या जेएच 10 सीसी 7511) ने वैन को टक्कर मार दी, जिससे वैन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पोखरिया-जामताड़ा सड़क को जाम कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि वैन में तीन छोटे बच्चे सवार थे और एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। उन्होंने हाइवा चालक पर अनियंत्रित रूप से गाड़ी चलाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई और घटनास्थल पर स्पीड ब्रेकर बनाए जाने की मांग की।
सूचना मिलने पर थानेदार मदन चौधरी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटाया। वह दोनों वाहनों को जब्त कर थाने ले गए।