गिरिडीह के बिरनी में हाथियों ने मचाया उत्पात
डीजे न्यूज
, गिरिडीह : गिरिडीह जिले में जंगली हाथियों का उत्पात जारी है।
सरिया के उररो जंगल से निकल कर 15 हाथियों के झुंड ने बिरनी के समीपवर्ती गांवों में उत्पात मचाया और फसल को नुकसान पहुंचाया।
करारी हरदिया ,पन्दनाकला,कपिलो ,चानो ,रजमनियाँ , दलांगी, वेहराबाद ,बंगराकला एवं मंझलाडीह में हाथियों ने करीब एक दर्जन से अधिक लोगों की चारदीवारी तोड़ दी। साथ ही फसल को रौंद कर बर्बाद कर दिया।पन्दनाकला में केदार यादव के खाली मुर्गी फार्म ,चहरदीवारी को ध्वस्त कर दस कठा में जेठूवा फसल समेत कटहल पेड़ को तोड़ दिया ।करीब एक लाख से अधिक की उनकी क्षति हुई है। एसजे पूर्व सोमवार रात्रि को हाथियों के झुंड ने इन गांवों में उत्पाद मचाया था।स्कूल समेत करीब एक दर्जन लोगों का घर दरवाजा, खिड़की, चहरदीवारी समेत फसल नष्ट कर दी गई थी।