याद किए गए गजलीटांड खान हादसे में शहीद हुए कोलकर्मी
याद किए गए गजलीटांड खान हादसे में शहीद हुए कोलकर्मी
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : गजलीटांड खान हादसे की बरसी पर गुरुवार को शहीद कोलकर्मियों के परिजन, भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के अधिकारी, विधायक, विभिन्न राजनीतिक दल व श्रमिक संगठन के नेताओं ने शहीद स्तंभ पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। शहीदों की स्मृति में गजलीटांड फुटबॉल मैदान के समीप स्थित शहीद स्तंभ पर सुबह से सर्वधर्म प्रार्थना सभा में कुरान तथा गीता पाठ से इलाका गुंजायमान हो उठा। बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता सहित निदेशक मंडल, यूनियन प्रतिनिधि, राजनीतिक दल के नेताओं ने स्नेह स्मृति उपवन में पौधारोपण किया। दो मिनट का मौन रख शहीद कर्मियों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। बता दें कि 25 सितंबर 1995 की रात गजलीटांड कोलियरी के छह नंबर भूमिगत खदान के दस नंबर सिम में कतरी नदी का पानी घुस जाने से 64 कोलकर्मियों ने जलसमाधि ले ली थी।
श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में विधायक मथुरा प्रसाद महतो, सीएमडी समीरन दत्ता, निदेशक तकनीकी संजय सिंह, निदेशक कार्मिक मुरली कृष्णा रमैया, जीएम राजकुमार अग्रवाल, धनबाद सांसद के प्रतिनिधि शत्रुघ्न महतो, बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार झा, पूर्व सांसद रवींद्र पांडेय, मासस नेता हलधर महतो, इंटक के एके झा, शकील अहमद, रामप्रीत यादव, रामचंद्र पासवान, पुष्पा रजक, निवर्तमान पार्षद छोटू सिंह, भाजपा नेता महेश पासवान व सूर्यदेव मिश्रा, जिप प्रतिनिधि जितेश रजवार, शिव प्रसाद महतो, आयोजन समिति के सच्चिदानंद सिंह, विनय सिंह, अनुज कुमार सिन्हा, शंकर चौहान, टिंकू तिवारी, सोनू श्रीवास्तव, अजय सिंह, दिनेश उपाध्याय, उज्ज्वल सिंह आदि शामिल थे।