बलियापुर में 30 को होगा झारखंड स्किल कांक्लेव, हेमंत होंगे शामिल
बलियापुर में 30 को होगा झारखंड स्किल कांक्लेव, हेमंत होंगे शामिल
अधिकारियों ने तैयारियों का लिया जायजा
डीजे न्यूज, धनबाद : श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के सचिव मुकेश कुमार ने बुधवार शाम सर्किट हाउस में डीसी माधवी मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की। 30 सितंबर को बलियापुर हवाई पट्टी में झारखंड स्किल कांक्लेव 2024 प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक के दौरान सचिव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के स्वागत, हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक पहुंच पथ, स्टेज पर मुख्यमंत्री एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के स्वागत, दीप प्रज्वलन, एंकरिंग, टेंट निर्माण, साउंड सिस्टम, बैरिकेडिंग, पार्किंग, डी एरिया, विद्युत व्यवस्था, सुरक्षा, पेयजल, मोबाइल टोइलेट, साफ सफाई सहित अन्य तैयारियों में बारीकी से ध्यान देकर कार्य संपन्न करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि झारखंड स्किल कांक्लेव 2024 में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी गंभीरता से अपने कर्तव्य का पालन करें। कार्यक्रम स्थल पर लगभग 50 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे। साथ ही लाभुकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा। वहीं विभिन्न कंपनियों के साथ एमओयू भी किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर विभाग के पदाधिकारी 28 सितंबर से धनबाद में कैंप करेंगे। बैठक में झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी के प्रबंधक, प्रबंधक प्रोग्राम एंड ऑपरेशन विश्वरूप ठाकुर, प्रबंधक प्लेसमेंट एंड इंडस्ट्रियल लिंकेज विनय कुमार, राजीव खरे प्रबंधक यूएनडीपी, धनबाद, जामताड़ा बोकारो व अन्य जिलों के जिला कौशल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी, श्रम अधीक्षक प्रवीण कुमार, जिला नियोजन पदाधिकारी आनंद कुमार, एनडीसी दीपक कुमार दुबे, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल चंदन कुमार के अलावा अन्य विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।