रेलवे बोर्ड की बैठक में उठा पचंबा और महेशमुंडा अंडरपास में जलजमाव का मुद्दा

0

रेलवे बोर्ड की बैठक में उठा पचंबा और महेशमुंडा अंडरपास में जलजमाव का मुद्दा

अन्नपूर्णा देवी के प्रतिनिधि जयप्रकाश मंडल ने गिरिडीह की रेलवे से संबंधित मुद्​दों को उठाया 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : रेलवे बोर्ड आसनसोल डिवीजन की बैठक मंगलवार को आसनसोल में सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कई सांसद व रेलवे बोर्ड के पदाधिकारी शामिल थे। बैठक में केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी के प्रतिनिधि के रूप में भाजपा नेता जयप्रकाश मंडल ने भाग लिया। जयप्रकाश मंडल ने कोडरमा व गिरिडीह क्षेत्र के रेलवे से संबंधित कई समस्याओं को रखा। जयप्रकाश मंडल ने गिरिडीह स्टेशन में शौचालय का बंद रहना एवं गंदगी रहना, महेशमुंडा अंडरपास सड़क पुलिया के पास पानी का जमाव रहना, इंटरसिटी एक्सप्रेस का महेश मुंडा में ठहराव, गिरिडीह और मधुपुर स्टेशन से वेल्लोर, धनबाद, सूरत, दिल्ली, मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए सीट आरक्षण कोटा में बढ़ोतरी की मांग की। वहीं रेल की सुरक्षा के लिए रेल लाइन के किनारे लाइट एवं वाईफाई कैमरा की व्यवस्था एक कंट्रोल रूम एरिया वाइज मॉनिटरिंग के लिए स्थापित करने जिससे अवैध गतिविधियों पर नजर रेल विभाग रख सके की मांग की। साथ ही पचंबा सलैया स्टेशन में अंडरपास में जल जमाव से होने वाली परेशानी को भी अवगत कराते हुए दूर करने की मांग की। गिरिडीह से दानापुर और हावड़ा जाने के लिए स्पेशल बोगी का जोड़ने की भी मांग करते हुए सिजुआ हाल्ट का अति शीघ्र निर्माण कर ट्रेन ठहराव की भी व्यवस्था करने की मांग की। बैठक में मालदा एवं आसनसोल डिवीजन के सभी रेल अधिकारी, दोनों एरिया के डीआरएम, जीएम व सांसद कीर्ति आजाद, धनबाद सांसद ढुलू महतो, सांसद नलिन सोरेन, राज्यसभा सदस्य डॉक्टर सरफराज अहमद, बांका के सांसद गिरधारी यादव समेत कई सांसदों ने भाग लिया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *