कतरास में सड़क हादसा, दैनिक मजदूर की मौत
कतरास में सड़क हादसा, दैनिक मजदूर की मौत
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : महुदा-राजगंज फोरलेन मार्ग पर कतरास थाना क्षेत्र के तिलाटांड अस्पताल गेट के सामने सड़क पर मंगलवार सुबह जेसीबी मशीन की चपेट में आने से 40 वर्षीय तारा नापित की दर्दनाक मौत हो ग ई। वह कांको बस्ती का रहने वाला था। वह दैनिक मजदूरी का काम करने के लिए साइकिल से भटमुरना की ओर जा रहा था। घटना के बाद जेसीबी लेकर भाग रहे चालक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जेसीबी सहित चालक को अपनी अभिरक्षा में ले लिया। इधर घटना की जानकारी पाकर मृतक के परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। वे मृतक के आश्रित को मुआवजा देने की मांग को लेकर सड़क पर पड़े शव के पास बैठ ग ए। कतरास थानेदार असीत कुमार सिंह ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे जेसीबी मशीन के मालिक को घटनास्थल पर बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे। हादसे की जानकारी पाकर धनबाद सांसद के प्रतिनिधि शत्रुघ्न महतो घटनास्थल पर पहुंचे और थानेदार से वार्ता की। बाघमारा सीओ के क्षेत्र नहीं रहने के चलते बाद में मुआवजा राशि दिलाने की प्रक्रिया शुरू करने का भरोसा दिया गया। तब जाकर करीब चार घंटे के बाद ग्रामीण माने और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया। वार्ता में कंचन महतो, बीरबल मंडल, कमलेश सिंह, मुन्ना सिद्धकी, उमाशंकर तिवारी सहित कई प्रबुद्ध लोग मौजूद थे।
==बोल नहीं पाता था मृत तारा: मृतक बोल पाने में असमर्थ था। 20 साल पहले उसकी शादी हुई थी। चार भाइयों में मृतक सबसे बड़ा था।