साक्षरता कर्मियों को नियोजित करने के लिए बनी कमेटी
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : लटानी पंचायत अंतर्गत शंकरडीह स्थित शाश्वत वाटिका में सोमवार को स्वनियोजन के मुद्दे पर चर्चा के लिए आल इन्डिया साक्षरता प्रेरक संघ के साथियों ने दिगंत पथ के संस्थापक शैलेन्द्र सिंह के साथ बैठक की।
शाश्वत वाटिका में
दिन भर हुए विचार मंथन से य़ह महसूस हो रहा है कि
जिला भर में फैले हजारों बेरोजगार
साक्षरताकर्मियों को संयोजित एवं प्रशिक्षित कर
स्वनियोजित करने की आवश्यकता
है। इसके लिए बैठक में
स्वरोजगार प्रकोष्ठ गठित की गई।
सर्वसम्मत से इन्द्रदेव प्रसाद स्वरोजगार
प्रकल्प के संयोजक चुने गए।
बैठक में विनोद महतो, राजू बाऊरी,
राजाराम पासवान, हाकिमुद्दीन अंसारी, माधेश्वर नाथ महतो, गणेश मंडल, सुदर्शन महतो, संजीत भण्डारी, कृष्णा राजवर, मुमताज अंसारी, प्रदीप बाऊरी, नसीमुद्दीन अंसारी आदि उपस्थित थे।
निर्णय लिया गया कि अगले महीने 100 साक्षरता कर्मी इस प्रक्रिया को गति प्रदान करने हेतु
एकत्रित होगें।