जिप सदस्य को मोदक समाज के अध्यक्ष ने दी बधाई
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद :
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान पूर्वी टुण्डी प्रखंड से नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य जेबा मेनिसेंट मराण्डी को मोदक समाज कल्याण संस्था के केंद्रीय अध्यक्ष सह बार एसोसिएशन धनबाद के पूर्व महासचिव विदेश दां ने मैरानवाटांड़ स्थित होटल चीफ़ गेस्ट में एक सादे समारोह के दौरान मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। इस दौरान पूर्वी टुण्डी क्षेत्र के कई जनसमस्याओं पर भी चर्चा हुई। नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य जेबा मेनिसेंट मराण्डी ने भी समाज के लोगों की सेवा करने और क्षेत्र के विकास में अपना योगदान देने की बात कही। इस दौरान उनके साथ मुख्य रूप से भाजपा जिला मंत्री फिरोज दत्ता, विजय दास, पूरण दां आदि शामिल थे।