मुआवजा वा पानी के लिए कोलियरी कार्यलय में जड़ा ताला
डीजे न्यूज,
लोयाबाद, धनबाद : पोखरिया तालाब में शनिवार को नहाने के क्रम में सेन्द्रा वर्कशाप निवासी विदेशी महतो के 12 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार की हुई मौत के मामले मे ग्रामीणों ने सोमवार को मुआवजा वा पानी की मांग को लेकर कनकनी कोलियरी कार्यलय पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान आन्दोलनकारी ग्रामीण कोलियरी कार्लय के मुख्य द्धार मे ताला बंदी कर प्रबधंन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। जिससे कुछ समय के लिए अफरा तफरी का माहौल बन गया था। कोलियरी कार्यलय के अंदर अपना कार्य कर रहे कर्मी किसी तरह से गेट के समीप स्थित बॉउंड्री वाल को फांद कर बाहर निकले। इन कर्मचारियों को आन्दोलनकारी ग्रामीणों का कोपभाजन भी बनना पडा। आन्दोलन में शामिल ग्रामीणों का कहना था कि कनकनी क्षेत्र मे 20 दिनों से समर्सिबल पंप खराब है। जिसके कारण इलाके में जल संकट विकराल रूप ले लिया है। लोग नहाने धोने के लिए पानी की तलाश में भटकने पर विवश हैं। इसी का नतीजा रहा कि शिवम भी नहाने पोखरिया में चला गया जहां उसकी मौत पोखरिया में डूबने से हो गयी। कहा कि यादि इलाके मे पानी की समस्या नही होती तो शिवम भी कभी पोखरिया नहाने नहीं जाता और ना ही शिवम की डूबने से मौत होती। आन्दोलन मे शामिल ग्रामीणों ने कहा कि शिवम की मौत का जिम्मेवार बीसीसीएल प्रबंधन है। इसलिए बीसीसीएल प्रबंधन को मुआवजा वा नियोजन देना होगा। चेतावनी देते हुऐ कहा कि यादि बीसीसीएल प्रबंधन जल्द से जल्द मुआवजा की घोषणा नही करती है तो कंपनी के खिलाफ जोरदार आन्दोलन किया जायेगा। संचालित आऊट सोर्सिग हिल टॉप कंपनी का चक्का अनिशचित काल के लिए जाम कर दिया जायेगा। जिसकी सारी जबाबदेही बीसीसीएल प्रबंधन की होगी। आन्दोलन मे मुख्य रूप से खूशबू देवी , कुंदन पासवान , श्रिषी कुमार , कुमार टोलू सिंह , सन्नी कुमार , अजय कुमार , नीतिश कुमार , राकेश चौहान , दीपक झा , विशाल सिंह , टाइगर कुमार , संजीत नोनियां आदि ग्रामीण शामिल थे .