गजलीटांड में फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू

0
IMG-20240919-WA0148

गजलीटांड में फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : गजलीटांड खान हादसे में शहीद हुए कोल कर्मियों की स्मृति में गजलीटाँड स्थित शहीद स्टेडियम में शहीद स्मारक फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। उदघाटन मैच प्यारेलाल ग्रो क्लब टाटा सिजुआ बनाम केएफसी भेलाटांड के बीच खेला गया। इस मैच में भेलाटांड की टीम ने टाटा सिजुआ को 5-0 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया। विजेता टीम की ओर से मुकेश कुमार ने 3 और गोपी कुमार एवं दीपक कुमार ने 1-1 गोल किया। निर्णायक की भूमिका प्रदीप नियोगी, मो. सनाउल्ला अंसारी, डब्लू बास्की एवं प्रेम सरदार ने निभाई। इसके पहले कतरास क्षेत्र के जीएम राज कुमार अग्रवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। क्षेत्रीय अभियंता असैनिक के के सिंह, सहायक अभियंता निश्चय कुमार, कार्मिक प्रबंधक राणा एस के सिंह आयोजन समिति के सचिदानंद सिंह,  हुलाश यादव, धनंजय सिंह, अशोक भुइयां, कुंज सिंह, उमेश भुइयां आदि मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *