यूको बैंक डकैती कांड में शामिल आरोपियों पर दाखिल हुआ चार्जशीट
डीजेन्यूज डेस्क : मंगलवार को पांच आरोपितों के खिलाफ न्यायालय में चार्जशीट दाखिल की गई। ये सभी सरिया स्थित यूको बैंक डकैती कांड में शामिल होने के आरोपी हैं। जिन लोगो के खिलाफ पुलिस चार्जशीट दाखिल किया है उनमें मितलाल यादव, सुदेश पासवान, मृगेंद्र पासवान, बिकास कुमार और सुनील कुमार यादव शामिल हैं।
बताया जाता है कि मितलाल और सुदेश को सरिया पुलिस द्वारा घटना के दूसरे दिन गिरफ्तार कर गिरिडीह सेंट्रल जेल भेजी दिया गया था। वहीं इस कांड में बैंक के डकैती के रुपए और हथियार के साथ हजारीबाग पुलिस बरही से गिरफ्तार की थी।तीनो अभी हजारीबाग सेंट्रल जेल में बंद है। पुलिस ने तीनों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जनवरी में इस मामले में रिमांड करवाई थी।वही इस कांड के सरगना आरोपित धन्नु पासवान, बिकास पासवान के खिलाफ जांच अधूरी रखी है।
..
दिनदहाड़े लूट लिए थे सात लाख पैंतीस हजार
.. सरिया स्थित यूको बैंक में बीते 15 नवंबर को डाका डालकर दिनदहाड़े सात लाख पैतीस हज़ार रुपए लूट लिया था।इसके पूर्व पुलिस ने इस कांड में शामिल रहे आरोपित सुदेश पासवान और मितलाल यादव को सरिया से गिरफ्तार किया गया था।साथ ही लूट के तीस हजार रुपए भी बरामद किया गया था।इस कांड में पुलिस ने केस डायरी के साथ चार्जशीट न्यायालय में दाखिल की है।जिसमे गिरफ्तार आरोपितों ने गुनाह कबूल नामे में कहा था कि डकैती की योजना बनी थी पारसनाथ स्टेशन रोड में जेवर व्यवसायी के घर टारगेट में था।गैंग का एक सदस्य बिकास पासवान कोडरमा से सरिया आने वाला था।ट्रेन में नींद लग जाने से वह चिचाकी स्टेशन में उतरा।फिर से बैंक लूटने की योजना बनी।इस कांड के सूचक बैंक मैनेजर शेखर यादव ने प्राथमिकी में कहा था कि दिन साढ़े तीन बजे छह सात की संख्या में डकैत आए।गार्ड और स्टाफ को कब्जे में लेकर रूपया डकैती कर ले गए।