शक्ति कॉलेज में करम अखाड़ा शुरू 

0

शक्ति कॉलेज में करम अखाड़ा शुरू 

डीजे न्यूज, सिजुआ,धनबाद : 19वीं करम अखाड़ा को लेकर शहीद शक्तिनाथ महतो स्मारक इंटर कॉलेज सिजुआ के कुड़मालि विभाग ने 7 दिन का जाउआ पूरे नेग से उठाया। बताते चलें कि कुड़मि समाज एवं कुड़मालि संस्कृति में करम पूजा भादर महीने के एकादशी (11 वीं) के दिन करम डाली की पूजा की जाती है। यह प्रकृति की पूजा है इसके लिए सात दिन पूर्व ही जाउआ को लड़कियों द्वारा उठाने प्रथा है। पहले इसमें बालू दिया गया फिर सात तरह के बीजों को बुना गया। जिस डाली में जाउआ उठाया गया, उसे लड़कियों द्वारा सिंदूर एवं काजल का टीका लगाया गया और इसको प्रणाम कर उठाया गया और करम गीत गाकर जगाया गया। उत्सव का समापन 14 सितंबर को होगा। इस अवसर पर कुड़मालि विभाग में अध्ययनरत  छात्रा-छात्राओं के साथ विभाग की प्रो. राजकुमारी, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अरुण कुमार महतो, प्रो मनोज कुमार महतो, प्रो कल्पना कुमारी, इंदु कुमारी, नेहा कुमारी, प्रियंका कुमारी, फुलमनी देवी, लाजवंती देवी, शांति देवी आदि उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *