ग्रामीणों को अब दफ्तरों का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा : नमन प्रियेश लकड़ा

0

ग्रामीणों को अब दफ्तरों का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा : नमन प्रियेश लकड़ा 

महेशलुंडी पंचायत में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का उपायुक्त ने किया निरीक्षण

डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह जिले में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का व्यापक स्तर पर आयोजन किया जा रहा है। जहां पंचायत स्तरीय आयोजित शिविरों में सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ उन्हें इन सभी योजनाओं से लाभान्वित भी किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को सदर प्रखंड के महेशलुंडी पंचायत में आयोजित शिविर का उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि सरकार की इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों को सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ सुगम रूप से प्रदान किया जा रहा है। अब उन्हें दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से जिला प्रशासन उनके पंचायत पहुंच उन्हें लाभान्वित कर रही है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पंचायत स्तरीय आयोजित शिविर में पहुंच रहे ग्रामीणों के आवेदन का त्वरित गति से निष्पादन करने का प्रयास किया जाय। साथ ही सरकार द्वारा जितनी भी योजनाएं चलाई जा रही है, उन सभी योजनाओं की जानकारी उन्हें दी जाय, ऐसी व्यवस्था हो। आमजनों के समस्याओं का समाधान और निराकरण को लेकर इसका आयोजन किया जा रहा है, ताकि अपने पंचायत में ही आप सभी अपने समस्याओं का आवेदन देने के साथ नई योजनाओं की जानकारी और लाभ लेने के तरीके से अवगत हो सके। इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ गांव तक पहुंचे। साथ ही प्रशासन, सरकार एवं जनता के बीच की दूरी को समाप्त किया जाए। इसलिए पदाधिकारी आपके बीच जाकर आपकी समस्याओं से अवगत होकर समस्याओं का समाधान कर रहे हैं।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *