ईसीआरकेयू ने उठाया विद्युत और मेडिकल संबंधित समस्याएं

0
IMG-20240829-WA0062

ईसीआरकेयू ने उठाया विद्युत और मेडिकल संबंधित समस्याएं

आकस्मिक इलाज मामले में बाधाओं को दूर करें: मो ज़्याऊद्दीन

डीजे न्यूज, धनबाद : ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के साथ धनबाद मंडल रेल प्रशासन की स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक मंडल रेल प्रबंधक सभागार में गुरूवार को  हुई। प्रशासनिक पक्ष की अध्यक्षता डीआर एम  कमल किशोर सिन्हा तथा संचालन वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी अजीत कुमार ने किया। यूनियन पक्ष का नेतृत्व ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन ने किया। बैठक के पहले दिन विद्युत विभाग तथा मेडिकल संबंधित समस्याओं और मांगों को संबंधित विभागीय अधिकारियों के समक्ष रखा गया। विद्युत विभाग के कर्मचारियों को सेफ्टी शूज, हेलमेट, हैंड ग्लोव्स तथा अन्य संरक्षा के उपकरणों की आपूर्ति किए जाने की मांग रखी गई। धनबाद सहित विभिन्न रेलवे कालोनियों तथा यार्ड्स में पर्याप्त रोशनी के लिए टावर मास्ट लगाने, लातेहार में पेयजल आपूर्ति के लिए डीप वेल में इलेक्ट्रिक व्यवस्था करने, टोरी स्टेशन में नया ट्रांसफरमर लगाने, धनबाद मंडल रेल प्रबंधक भवन के सभी विभागों को वातानुकूलित करने के लिए केन्द्रीय वातानुकूलन प्लांट लगाने, उक्त भवन में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए आर ओ प्लांट लगाने सहित क ई मुद्दों को उठाया गया। यूनियन के मीडिया प्रभारी ने बताया कि मेडिकल संबंधित विभिन्न समस्याओं पर चर्चा के दौरान अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन ने प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को बताया कि आकस्मिक इलाज के लिए रेलकर्मियों को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। उनपर  रेफरल अस्पताल प्रबंधन द्वारा इलाज के पैसे जमा करने का दबाव बनाया जाता है। मंडलीय अस्पताल से  आकस्मिक इलाज के लिए रेफरल प्रक्रिया को स्वीकृत करने के लिए जटिलताओं का सामना करना पड़ रहा है जो अव्यवहारिक है, इसका सरलीकरण किया जाना आवश्यक है। संबंधित अधिकारियों ने आवश्यक पहल और समाधान का आश्वासन दिया। ईसीआरकेयू के मीडिया प्रभारी एन के खवास ने बताया कि बैठक में जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा, सहायक महामंत्री ओमप्रकाश, केन्द्रीय संगठन मंत्री सोमेन दत्ता, नेताजी सुभाष तथा शाखा प्रतिनिधियों में उमेश कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, आर एन चौधरी, अजीत कुमार, आर एन चौधरी, महेन्द्र प्रसाद महतो, चंदन शुक्ल, बसंत दूबे, आई एम सिंह, आर के सिंह, सुदर्शन महतो, पी के सिन्हा, बृज किशोर साव, बी बी सिंह, जे के साव उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *