सांसद ढुलू से मिला राज्य आजीविका कर्मचारी संघ का प्रतिनिधिमंडल

0

सांसद ढुलू से मिला राज्य आजीविका कर्मचारी संघ का प्रतिनिधिमंडल

वर्तमान व लंबित मांगों के निराकरण को पहल करने का आग्रह किया 

डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग में कार्यरत कर्मियों की वर्तमान व लंबित मांगों के निराकरण को लेकर राज्य आजीविका कर्मचारी संघ का प्रतिनिधिमंडल रविवार को धनबाद सांसद ढुलू महतो से उनके चिटाही स्थित आवास पर मुलाकात किया। प्रतिनिधिमंडल ने सांसद को चार सूत्री मांगपत्र सौंप समाधान करने की दिशा में सार्थक कदम उठाने का आग्रह किया। संघ की मांगों में एन आर एल एम, जोहार, एन आर इटीपी, जिका एवं एमकेएसपी परियोजना के तहत बहाल हुए सैकड़ों कर्मी परियोजना समाप्ति के उपरांत बेरोजगार हो चुके हैं।  वैसे कर्मियों को मूल परियोजना एन आर एल एम में समाहित कर पुनः सेवा बहाल करने, न्यूनतम वेतन प्राप्त करने वाले कर्मी (सामुदायिक समन्यवक) का पदस्थापना अपने गृह जिला के गृह प्रखण्ड या नजदीकी प्रखण्ड में करने, स्तर 7 और स्तर 8 के कर्मियों की वेतन बढ़ोतरी तथा स्थायीकरण की सूची में शामिल करना है। सांसद ने मांगों पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को दिया। प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष विक्की कुमार रजक, विकास रवानी, मुन्ना कुमार, दीपक कुमार आदि शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *