ट्रैक्टर से दबकर मजदूर की मौत
डीजे न्यूज, गिरिडीह :
सरिया थाना क्षेत्र के बड़की सरिया गांव में गुरुवार की रात रेलवे की ओर से कराई जा रही चारदीवारी के काम में लगे दैनिक मजदूर 30 वर्षीय वीरेंद्र कुमार महतो की ट्रैक्टर से दबने से मौत हो गई। रेलवे पिछले कई माह से अपनी भूमि में हाई स्पीड ट्रेन चलाने की तैयारी को लेकर चारदीवारी व घेराबंदी का कार्य किसी एजेंसी के माध्यम से करा रहा है। उक्त एजेंसी के अधीनस्थ बिरेंद्र कुमार महतो कई दिनों से कार्य कर रहा था। वह बगोदर प्रखंड के देवरीडीह पंचायत अंतर्गत कोसी गांव के गम्हरिया टोला का रहने वाला था। गुरुवार को भी वह काम कर रहा था । इसी बीच उक्त कार्य में लगे एक ट्रैक्टर जिस पर वीरेंद्र कुमार महतो रेलवे की सामग्रियों के साथ सवार था। अचानक पलटी खा गया जिसके कारण बुरी तरह से घायल हो गया । घायल अवस्था में उसे इलाज हेतु बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई। घटना के बाद स्वजनों को सूचना मिलने पर देर शाम सरिया थाना पहुंचकर कार्य करवा रही एजेंसी से मुआवजे की राशि एवं लापरवाही बरतने वाले लोगों पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। शुक्रवार की सुबह कई राजनीतिक दल के लोगों के सहयोग से संबंधित ठेकेदार एवं स्वजन के बीच मुआवजा की राशि को लेकर बैठक चल रही थी। वही सरिया पुलिस में बताया कि घटना हुई है स्वजन से आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया है।