विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनरों को दिया एमसीसी का प्रशिक्षण

0

विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनरों को दिया एमसीसी का प्रशिक्षण

डीजे न्यूज, धनबाद: आगामी विधानसभा निर्वाचन 2024 के आलोक में असेंबली लेवल मास्टर ट्रेनरों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन बुधवार को पुराने डीआरडीए सभागार में बीएलओ प्रशिक्षण, पोस्टल बैलेट प्रशिक्षण, आदर्श आचार संहिता प्रशिक्षण एवं सेक्टर पदाधिकारियों के प्रशिक्षण मॉड्यूल पर विस्तृत चर्चा कर बारीकियों से सभी प्रशिक्षणार्थियों को अवगत कराया गया। मुख्य प्रशिक्षक दिलीप कुमार कर्ण ने सेक्टर पदाधिकारियों के कार्य एवं दायित्व के बारे में समझाया। वहीं प्रशिक्षक कुलदीप ने आदर्श आचार संहिता के तमाम बिंदुओं पर प्रकाश डाला। महफूज आलम ने पोस्टल बैलेट तथा होम वोटिंग के माध्यम से मतदान किए जाने की जानकारी दी। इसके अतिरिक्त पुष्कर चंद्र झा ने निर्वाचन कार्य में बीएलओ की भूमिका के बारे में बताया। मुख्य प्रशिक्षक राज कुमार वर्मा ने मतदान संपन्न होने के उपरांत सामग्रियों को जमा करने के दौरान प्रक्रिया को सरल करने के कुछ उपाय सुझाए। प्रशिक्षण के अंतिम दिन गुरुवार को ईवीएम के विभिन्न भाग एवं कमीशनिंग की जानकारी, माइक्रो आब्जर्वर के कार्य, रिसीलिंग तथा काउंटिंग की जानकारी दी जायेगी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *