पूर्वी टुंडी प्रखंड खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

0

पूर्वी टुंडी प्रखंड खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : खेलो झारखंड कार्यक्रम के तहत शनिवार को प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन खेल उत्क्रमित उच्च विद्यालय मैरानवाटांड़ में हुआ। दूसरे दिन के खेल में बालक वर्ग के अंडर 14 एक सौ मीटर दौड़ में आकाश कुमार, गोला, चक्का एवं भाला फेंक में अरविंद मुर्मू, ऊंची कूद में अमित चौड़े, लंबी कूद में आकाश कुमार, अंडर 17 एक सौ मीटर दौड़ में सूरज बाउरी, गोला फेंक शुभम मंडल, चक्का फेंक में अरुण किस्कू,भाला फेंक में नितेश बास्की, ऊंची एवं लंबी कूद में सूरज बाउरी, अंडर 19 एक सौ मीटर दौड़ में अजय बाउरी, भाला, चक्का एवं गोला फेंक में बाहा सिकंदर मरांडी, ऊंची कूद में उमेश मूर्मू, लंबी कूद में दीपक हेम्ब्रम, बालिका वर्ग दौड़ में अमिशा कुमारी, मालती हांसदा, रूपा मरांडी, रूपा कुमारी, सरीता टुडू, तनु कुमारी, करिश्मा कुमारी ने बाजी मारी। कबड्डी बालक वर्ग में पोखरिया एवं मैरानवाटांड़ विद्यालय की टीम विजयी रही जबकि बालिका वर्ग में झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने बाजी मारी। बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राजीव रंजन ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से सुजीत कुमार, आनंद साव मौजूद थे। आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से बीपीओ सुजीत महतो, शिक्षक सुजय रक्षित, उज्जवल दत्ता, आकाश कुमार, राजीव कुमार, अजीत पंडित आदि मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *