छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम से स्वतंत्रता दिवस को बना दिया यादगार

0

छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम से स्वतंत्रता दिवस को बना दिया यादगार 

उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालय मैरानवाटांड़ में मना आजादी का जश्न 

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद :

उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालय मैरानवाटांड़ में स्वतंत्रता दिवस समारोह बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर विभिन्न तरह का सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। उन विद्यार्थियों को भी पुरष्कृत किया गया जो मैट्रिक तथा इंटर में इस वर्ष विद्यालय में टॉप फाइव रैकिंग में आए थे।

मैट्रिक से शुभदीप दत्ता, यमुना प्रसाद मंडल, इंटरमीडिएट साइंस के छात्र सुजल साव, विशाल मंडल तथा छात्रा प्रिया कुमारी, आर्ट्स की छात्रा स्नेहा रक्षित, कॉमर्स की छात्रा लबीना खातून एवं रोहित राय को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन आशुतोष चौबे और रिया विश्वास ने किया।

मौके पर मदन रक्षित, रामनाथ दे, दुलाल दान, बहादुर साहनी, परितोष मोदक तथा विद्यालय के प्रभारी ओम प्रकाश शर्मा, जगन्नाथ तिवारी, सुजय कुमार रक्षित, राजीव कुमार, दीपक गोराई, कमलेश्वर ओझा ,सिंघेश्वर राय, हराधन चौधरी, लूकस सोरेन, सुभाष घोष, इकबाल अंसारी तथा शिक्षिका माही मार्डी, खुशबू कुमारी, शारदा कुमारी, डोली प्रिया समेत सैकड़ों गणमान्य ग्रामीण मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *