सीओ ने बालू तस्करी के खिलाफ की छापेमारी, हाइवा जब्त
डीजे न्यूज, पूर्वी टुण्डी, धनबाद : अंचलाधिकारी राकेश भूषण सिंह ने क्षेत्र में अवैध बालू कारोबार की सूचना पर अहले सुबह प्रखंड क्षेत्र के लटानी में जांच अभियान चलाया और बालू लदे वाहनों की जांच की। अंचलाधिकारी ने बताया कि एक बालू लदे हाइवा को पकड़ा गया था। उसने बालू का चालान किसी स्टोक यार्ड के नाम से दिखाया है। चालान को जांच के लिए खनन विभाग के पास भेजा गया है। यदि चालान फर्जी पाया जाता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।