खंडोली में कार्यरत मजदूरों के शोषण पर तुरंत लगे रोक : यादव

0

डीजेन्यूज डेस्क : खंडोली वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में काम कर रहे मजदूरों का शोषण किया जा रहा है। ऐसे में जरूरत है कि मजदूरों की इस समस्या पर ध्यान दिया जाय तथा हो रहे शोषण पर तत्काल रोक लके। पर्याप्त वेतन के साथ-साथ स्थायीकरण की भी आवश्यकता है। यह कहना है माले नेता राजेश यादव का । उन्होंने गांडेय विधायक द्वारा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में मजदूरों से मिलने तथा उनके हित में कुछ करने वाली बयान पर त्वरित टिप्पणी की है।
बताया जाता है कि वाटर प्लांट पीएचइडी की देखरेख में है परंतु पिछले दस वर्षों से विभाग जुड़कों संवेदक के हाथों वाटर प्लांट को सौंप दिया है। संवेदक प्लांट कर्मियों को समय पर मानदेय का भुगतान नहीं करते हैं। स्थिति की भ्यावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पूर्व के संवेदक प्लांट कर्मियों के दो माह का मानदेय लेकर फरार हो गया। यहां के मजदूरों को पीएफ तक का इंतजाम नहीं किया गया है न ही सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करायी गयी है। इन्हीं सब परेशानियों को देखने व समझने विधायक सरफराज अहमद प्लांट पहुंचे थे। इस क्रम में विधायक ने कर्मियों को आश्वासन देते हुए कहा कि यह मामला राज्य सरकार के संज्ञान में दिया जायेगा। यहां तक जरूरत पड़ी तो विधानसभा में इस सवाल को उठाया जायेगा। इधर माले नेता राजेश यादव का कहना है कि वाकई में कर्मियों की पीड़ा समझने व उन्हें दूर करने की जरूरत है। यहां तक मजदूरों का शोषण करने वाले संवेदक को सीधा जेल भेजने का कानून बनना चाहिए।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *