रांची स्टेशन पर उपलब्ध कराई गई मिर्गी पीड़ित को चिकित्सा सुविधा
डीजे न्यूज, रांची : रविवार को यहां रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर कार्यालय के समक्ष प्लेटफॉर्म नंबर एक पर एक यात्री को मिर्गी से पीड़ित देखा गया। तुरंत मामले की सूचना रेलवे के सहायक चिकित्सा पदाधिकारी,रांची को दी गयी। तत्काल एसीएमएस,रांची ने यात्री को देखा और बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स,रांची रेफर कर दिया। जिसके बाद आरपीएफ द्वारा एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया। आरपीएफ के कांस्टेबल केके सिंह और जीआरपी रांची द्वारा यात्री को उचित एस्कॉर्ट के साथ रिम्स ले जाया गया। यात्री का नाम मुकेंद्रराम है, जो 18 वर्ष का है। ट्रेन संख्या 12817 हटिया -आनंद विहार से यात्रा करनेवाला था, लेकिन टिकट वेटिंग में था। यात्री को मदद करने वालों में आरपीएफ के एएसआई शक्ति सिंह, एएसआईएस के सिंह, आरक्षक केके सिंह, संजय कुमार का योगदान रहा। नाची रेल मंडल के सीनियर डीएससी प्रशांत यादव का कहना है कि आरपीएफ की टीम नियमित स्टेशन पर राउंड लगाते रहती है और ऐसे लोगों पर विशेष नजर रखते हैं जहां यात्रियों को किसी तरह की असुविधा ना हो। रोजाना ऐसे कई मामले आते हैं जहां आरपीएफ द्वारा यात्रियों की मदद की जाती है । इस मामलों में तत्काल रेलवे अस्पताल से संपर्क कर यात्रियों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।