भाजपा नेता विनय सिंह ने सुनीं लोगों की समस्याएं
भाजपा नेता विनय सिंह ने सुनीं लोगों की समस्याएं
डीजे न्यूज, गिरिडीह : भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता सह सेवानिवृत्त अभियंता विनय कुमार सिंह ने
गिरिडीह विधानसभा अंतर्गत वार्ड संख्या 5 एवं 6 के मोहनपुर हरिजन बस्ती, कृष्णानगर सहित अन्य जगहों पर जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं से लोगों को अवगत कराया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान के तहत 5 लाख मुफ्त इलाज की सुविधा, 5 किलो प्रति व्यक्ति मुफ्त अनाज, किसान सम्मान निधि आदि की जानकारी देते हुए कहा कि हेमंत सरकार ने युवाओं को प्रतिवर्ष 5 लाख नौकरी देने या बेरोजगारी भत्ता देने, अनुबंध कर्मचारियों को नियमित करने, पारा शिक्षकों को वेतनमान देने सहित अन्य झूठी घोषणाएं की थी, जो पूरा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि मोहनपुर हरिजन बस्ती में स्थित बजरंगबली मंदिर के पास लाइट की व्यवस्था के लिए नगर निगम से बात करने का भरोसा दिया। जिनका राशन कार्ड नहीं बना है उन्हें प्रज्ञा केंद्र में रजिस्ट्रेशन करा कर सूची उपलब्ध कराने को कहा, ताकि राशन कार्ड के बाद उन्हें आयुष्मान कार्ड बनाया जा सके। मौके पर मोहन दास, मुन्ना दास, रिंकू कुमार दास, सत्यनारायण सिंह, रघुनंदन राय, प्रमोद त्रिपाठी ,अजय तिवारी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।