गिरिडीह पुलिस ने अंतरप्रांतीय साइबर अपराधियों के गिरोह का किया खुलासा

0

गिरिडीह पुलिस ने अंतरप्रांतीय साइबर अपराधियों के गिरोह का किया खुलासा 

बेंगाबाद से पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार, पकड़े गए अपराधियों में एक उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह पुलिस ने साइबर अपराधियों के अंतरप्रांतीय गिरोह का खुलासा किया है। गिरिडीह के बेंगाबाद से पुलिस ने पांच साइबर अपराधियों को दबोचा है उनमें से चार गिरडीह और एक उत्तर प्रदेश के मुराबादबाद का है। मुरादाबार का यह अपराधी गिरिडीह जिले के सरिया में रहकर साइबर ठगी कर रहा था।

पांचों को पूछताछ के बाद पुलिस ने मंगलवार को अदालत में पेश किया। वहां से सभी को जेल भज दिया गया।

इन अपराधियों की हुई गिरफ्तारी 

 

अमजद अंसारी उर्फ डबलू उम्र करीब 21 वर्ष पिता-सफीक अंसारी ग्राम-देवाटांड, थाना-बेंगाबाद जिला-गिरिडीह (

 

खुर्शीद अंसारी उम्र करीब 28 वर्ष पिता रज्जाक अंसारी ग्राम देवाटांड थाना-बेंगाबाद जिला-गिरिडीह

 

मोहन मंडल उम्र करीब 22 वर्ष पिता-भुनेश्वर मंडल ग्राम-करिहारी थाना मुफ्फसिल, जिला-गिरिडीह

 

विक्की मंडल उम्र करीब 19 वर्ष पिता महेंद्र मंडल ग्राम-कुष्टो नावाडीह थाना-डुमरी जिला-गिरिडीह सभी राज्य झारखण्ड

 

मोजाहीद उम्र करीब 24 वर्ष पिता सारीग इल्यास वर्तमान पता ग्राम चिरुआं, चिचाकी, थाना सरिया जिला-गिरिडीह, स्थायी पता ग्राम-लाल महजीद बाडा, अब्दुल्ला शाखा बाजार, थाना कोतवाली जिला मुरादाबाद राज्य उत्तर प्रदेश

 

इस तरह हुई गिरफ्तारी 

 

पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा को प्रतिविम्व पोर्टल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि गिरिडीह के बेंगाबाद थाना क्षेत्र में कुछ साइबर अपराधी आम लोगों से ठगी कर रहें है। इस सूचना के आधार पर आबिद खान, पुलिस उपाधीक्षक साइबर के नेतृत्व में टीम गठित कर पु०नि०-सह-थाना प्रभारी अजय कुमार, पु०अ०नि० रामप्रवेश यादव, पु०अ०नि० पुनीत कुमार गौतम, स०अ०नि० गजेन्द्र कुमार, आ० 488 दामोदर प्रसाद मेहता, आ० 774 अरूण कुमार के सहयोग से छापामारी करते हुए सभी को दबोचा गया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *