कांग्रेस नेता नरेंद्र सिन्हा छोटन को रक्तदान कर लोगो ने दी श्रद्धांजलि

0

कांग्रेस नेता नरेंद्र सिन्हा छोटन को रक्तदान कर लोगो ने दी श्रद्धांजलि

फाउंडेशन ने चिल्ड्रेन पार्क बरमसिया में लगाया शिविर, 32 यूनिट हुआ रक्तदान

विधायक ने दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा का पहली बार रक्तदान करने पर बढ़ाया हौसला

डीजे न्यूज, गिरिडीह :
गिरिडीह के वरिष्ठ कांग्रेस नेता सह समाजसेवी दिवंगत नरेंद्र कुमार सिन्हा को उनकी चौथी पुण्यतिथि पर शनिवार को रक्तदान कर श्रद्धांजलि दी गई। नरेंद्र सिन्हा फाउंडेशन ने बरमसिया स्थित नरेंद्र सिन्हा चिल्ड्रेन पार्क में रक्तदान शिविर लगाया। शिविर में 32 लोगों ने रक्तदान किया।साथ ही 20 लोगों ने पंजीयन कराया।इस दौरान सदर विधायक सुदिब्य कुमार सोनू ने उपस्थित होकर

रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया।विधायक ने कहा रक्त का रंग लाल है पर रक्त शरीर से निकलने के बाद वह किसी मजहब और जाति का नही होता है। रक्तदान से लोगों को आपसी भाईचारे को बढ़ाने और मिलकर रहने की प्रेरणा मिलती है। फाउंडेशन के अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता अजय कुमार सिन्हा मंटू ने कहा कि छोटे भाई की याद में पिछले तीन सालों से रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है। इस शिविर से जमा हुआ रक्त जरूरतमंद लोगों को जीवन रक्षक के रूप में काम आएगा। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सह रक्तदाता प्रकाश सहाय ने कहा रक्तदान एक नेक काम है जो लोगों का जीवन बचाने का काम करता है। इस दौरान संस्था के अंजनी कुमार सिन्हा, बिकास सिन्हा, आयुष सिन्हा, कनिष्क सिन्हा, अंश, बन्नी, आजाद हिंद सेना के शिवम आजाद, संतोष राय, आंनद वर्मा, नदीम अख्तर, जयप्रकाश राय, शिवेंद्र सिन्हा, मदन लाल विश्वकर्मा, रेडक्रॉस के अरविंद कुमार, विदेश जालान, डॉ एस के सिंह, डॉ सोहेल अनवर, पीयूष यादव समेत कई लोग मौजूद थे। इस दौरान आए लोगों को फाउंडेशन के ओर से भोजन कराया गया।

इन लोगो ने किया रक्तदान

नरेंद्र सिन्हा फाउंडेशन के ओर से लगाए गए रक्तदान शिविर में 32 लोगों ने रक्तदान किया। इनमें युवा छात्रा अपरिचिति कुमारी ने पचंबा से आकर रक्तदान किया। दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा ने रक्तदान कर अन्य लोगों को प्रेरित किया। विधायक सुदिव्य कुमार ने छात्रा को कैप पहनाकर स्वागत किया। अन्य रक्तदाताओं में जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय, अधिवक्ता अंजनी सिन्हा, अमित नारायण देव, तनवीर हसन, बंटी कुमार गुप्ता, बिकास कुमार सिन्हा, मो. टारजन, पप्पू अंसारी, तनवीर खान, इजाद अंसारी, आकाश कुमार दास, रंजय बरियार, आयन अंसारी, रियाज़ अंसारी, अमित कुमार सिन्हा, अभिषेक सहाय, बिनोद कुमार शर्मा, प्रतिभानंद सिन्हा, हर्ष नारायण देव, दिगन कुमार, आदित्य राज, संतोष यादव, अर्जुन रवानी, बृजेश चौधरी, सूरज यादव, विकास यादव, आकाश, विराज खान, संतोष राय, अमित कुमार सिन्हा और दीपक कुमार सिन्हा शामिल हैं।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *