दसरोडीह और घोडथंबा से लापता बच्चों का नहीं चला पता
दसरोडीह और घोडथंबा से लापता बच्चों का नहीं चला पता
डीजे न्यूज, राजधनवार गिरिडीह: धनवार थाना क्षेत्र के दसरोडीह व घोडथम्बा ओपी क्षेत्र के दासेडीह से एक व दस जुलाई को लापता रामकुमार राम के पुत्र आनंद कुमार व रंजीत कुमार यादव के 13 वर्षीय पुत्र प्रेम कुमार यादव का अब तक पता नहीं चल पाया है। बच्चों के नहीं मिलने से परिजनों की धड़कनें बढ़ ग ई है। इधर परिजन और राजनीतिक दलों के दबाब के चलते शनिवार को खोजी कुत्ता बुलाया गया। कुत्ता धनवार के बड़ा चौक व डोरंडा चौक पर कुछ दूर गया, लेकिन इससे भी कुछ पता नहीं चल पाया। पुलिस सीसीटीवी कैमरा के भरोसे भी बच्चों के आने जाने के बारे में पता करने में जुटी हुई है। गांधी चौक पर लगे कैमरे में आनंद कुमार राम कैप्चर हुआ है। उसे ब्लू रंग की आपाची बाइक में बैठकर सरिया की ओर जाते हुए देखने की बात लोग बता रहे हैं। दोनों बच्चों के लापता होने से मामला गरमा गया है। विभिन्न राजनीतिक दल के लोग खोरीमहुआ अनुमंडल कार्यालय पहुंचे और एसडीपीओ से भेंट कर बच्चों को ढूंढ निकालने की गुहार लगाई। बता दें कि शुक्रवार को भी धनवार के नावाडीह रोड स्थित एसबीआई बैंक के पास दो बच्चो के अपहरण का प्रयास किया गया था, लेकिन दोनों बच्चे अपनी सक्रियता व होशियारी से बच निकले। इधर घोडथम्बा ओपी प्रभारी विभूति देव ने बताया कि बच्चो की गुमशुदगी से सम्बंधित जानकारी राज्य के विभिन्न थानो में भेजा गया है। बच्चो की तलाश की जा रही है। पुलिस हर पहलु पर जाँचपड़ताल कर रही है। टेक्निकल सेल आदि का भी मदद लिया जा रहा