डीसी ने किया बीओआई एक्सटेंशन ब्रांच का उदघाटन

0
IMG-20240726-WA0032

डीसी ने किया बीओआई एक्सटेंशन ब्रांच का उदघाटन

डीजे न्यूज, धनबाद: डीसी माधवी मिश्रा ने शुक्रवार को समाहरणालय के प्रथम‌ तल पर बैंक ऑफ़ इंडिया मिश्रित भवन (एक्सटेंशन ब्रांच) का उदघाटन किया। बैंक के रांची ब्रांच के एफ़जीएमओ महाप्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि एक्सटेंशन ब्रांच में अन्य शाखाओं की तरह नया अकाउंट, लोन, एटीएम, कैश डिपोजिट सहित सभी तरह की बैंकिंग सेवा ग्राहकों को प्रदान की जाएगी। मौके पर उप विकास आयुक्त सादात अनवर, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, बैंक ऑफ़ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक, धनबाद अंचल विकास रंजन पटनायक, उप – आंचलिक प्रबंधक दिनेश प्रसाद, अग्रणी जिला प्रबंधक अमित कुमार, कंबाइंड बिल्डिंग शाखा के वरीय शाखा प्रबंधक  राजेश कुमार कुशवाहा, आंचलिक विपणन प्रभारी  कवलप्रित सिंह, एक्सटेंशन ब्रांच के प्रबंधक शशि शेख़र कुमार, विपणन प्रबंधक प्रशांत कुमार, राहुल प्रसाद के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *