पदक विजेता राज्यस्तरीय खिलाड़ियों को मिलेगा नगद पुरस्कार

0
IMG-20240630-WA0016

पदक विजेता राज्यस्तरीय खिलाड़ियों को मिलेगा नगद पुरस्कार 

डीजे न्यूज, धनबाद: पहली अप्रैल 2023 के बाद अंतर्राष्ट्रीय, भारतीय ओलंपिक संघ में मान्यता प्राप्त खेलों की विभिन्न अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त करने वाले राज्य के खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही प्रतियोगिता में भागीदारी की हो तथा विभागीय संकल्प में उल्लेखित प्रावधानों के तहत अर्हता रखने वाले खिलाड़ी भी नगद पुरस्कार राशि (सम्मान राशि) हेतु विहित प्रपत्र में जिला खेल पदाधिकारी के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उक्त विभागीय संकल्प के आधार पर राज्य के अहर्ताधारी खिलाड़ी प्रशिक्षक विहित प्रपत्र में नगद पुरस्कार राशि हेतु 6 अगस्त 2024 तक जिला खेल कार्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि है। इससे संबंधित अधिक जानकारी खेल निदेशालय के पोर्टल  https://sports.jharkhand.gov.in से प्राप्त किया जा सकता है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *