जमीन कारोबारी के घर के बाहर गोली व बम चलाकर फैलाया दहशत

0
IMG-20240724-WA0106

जमीन कारोबारी के घर के बाहर गोली व बम चलाकर फैलाया दहशत 

,,,,धर्माबांध ओपी के बाबूडीह का मामला 

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : धर्माबांध ओपी क्षेत्र के बाबूडीह स्थित जमीन कारोबारी दीपक कुमार रवानी के घर पर मंगलवार की देर रात सशस्त्र नकाबपोश अपराधियों ने गोली और बम चलाकर दहशत फैला दिया। हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सूचना पाकर धर्माबाध ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने घटनास्थल से बम का अवशेष बरामद किया है। जमीन कारोबारी दीपक ने धर्माबांध ओपी में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। भुक्तभोगी ने बताया कि रात करीब 1:10 बजे घर के सभी सदस्य अपने अपने कमरे में सोये हुए थे। तभी अपराधियों द्वारा लगातार तीन बमों का धमाका किया गया। जब तक हमलोग कमरे से निकलते तब तक अपराधी मोटरसाइकिल पर सवार होकर हवा में फायरिंग करते हुए भाग निकले। तीन मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों की संख्या नौ थी। घटना के बाद आस पड़ोस के लोग जुट गे। भुक्तभोगी ने बताया कि मंगलवार दोपहर वह अपने बच्चों तथा साथी के साथ महुदा मोड़ से चारपहिया वाहन से घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में पहाड़ी के समीप गुड्डू के सहयोगी जहांगीर ने पिस्तौल सटाकर 50 हजार रुपए रंगदारी की मांग किया था। साथ ही नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी थी।

== शेख गुड्डू सहित अन्य के खिलाफ रंगदारी व पिस्तौल सटाकर जान मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। एक सुतली बम का अवशेष बरामद किया गया है। —- कमलेश कुमार, प्रभारी, धर्माबांध ओपी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *