वोटर हेल्प लाइन एप से आप खुद अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा सकते हैं : नमन प्रियेश लकड़ा

0

वोटर हेल्प लाइन एप से आप खुद अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा सकते हैं : नमन प्रियेश लकड़ा 

उपायुक्त ने मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण पर किया मंथन

डीजे न्यूज, गिरिडीह : जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय में मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण से संबंधित बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, गिरिडीह जिला, अंचलाधिकारी, चंद्रपुरा, प्रखंड विकास पदाधिकारी, नावाडीह समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में उपायुक्त ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों एवं मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर जिले में हो रहें कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का कार्य पूरी दक्षता के साथ ससमय संपन्न कराने का निर्देश दिया। इस दौरान सभी सभी एईरओ/ ईरओ को मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, 2024 के मद्देनज़र सतर्कता के साथ कार्य करने एवं पर्यवेक्षण करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने बताया कि बीएलओ प्रवेक्षकों के द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं के सत्यापन का कार्य सहित नये मतदाता को जोड़ने के लिए फार्म छह भरा जा रहा है। जिनकी मृत्यु हो गई है उन मतदाताओं का मतदाता सूची से नाम हटाने को लेकर फार्म सात, जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में गलत छप गया है, उसे सुधारने के लिए बीएलओ के द्वारा फार्म आठ भरने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विशेष पुनरीक्षण का कार्य किया जाएगा। जिसके तहत बूथों पर विशेष कैंप लगाया जाएगा। जिसमें जिन युवाओं का 18 वर्ष पूरा हो चुका है, वह बूथ पर पहुंचकर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं तथा नाम, पता में त्रुटि होने पर सुधरवा सकते हैं। यदि मतदाता स्वयं मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाना चाहते हैं तो वह वोटर हेल्प लाइन एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर स्वयं ऑनलाईन भी आवेदन कर सकते हैं।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *