पूर्व मध्य रेल में 244 आरओबी एवं 383 आरयूबी कार्यरत

0
IMG-20240722-WA0110

पूर्व मध्य रेल में 244 आरओबी एवं 383 आरयूबी कार्यरत

डीजे न्यूज, धनबाद: सड़क एवं रेल मार्ग पर यात्रियों की कुशल आवाजाही सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य करते हुए रेल परिचालन में संरक्षा एवं ट्रेनों की गतिशीलता में वृद्धि और सड़क उपयोगकर्ता की सुविधा के मद्देनजर लेवल क्रॉसिंग गेटों पर रोड ओवर ब्रिज (आरओबी), रोड अंडर ब्रिज (आरयूबी) का निर्माण किया जा रहा है। इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में वर्तमान में 244 आरओबी तथा 383 आरयूबी‌ कार्यरत है । इनमें धनबाद मंडल में 130 आरओबी एवं 141 आरयूबी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 40 आरओबी एवं 60 आरयूबी, दानापुर मंडल में 39 आरओबी तथा 66 आरयूबी, सोनपुर मंडल में 15 आरओबी तथा 55 आरयूबी जबकि समस्तीपुर मंडल में 20 आरओबी तथा 61 आरयूबी कार्यरत है । इसके अतिरिक्त 109 आरओबी तथा 304 आरयूबी, एलएचएस का निर्माण किया जाना है । इनमें धनबाद मंडल में 22 आरओबी एवं 57 आरयूबी, एलएचएस, पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 27 आरओबी एवं 21 आरयूबी/एचएचएस, दानापुर मंडल में 16 आरओबी तथा 15 आरयूबी, सोनपुर मंडल में 12 आरओबी तथा 11 आरयूबी जबकि समस्तीपुर मंडल में 32 आरओबी तथा 10 आरयूबी का निर्माण किया जाएगा ।

 

 

 

 

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *