गैरमजरूआ जमीन पर कब्जे का किया विरोध तो फसलों को किया नष्ट

0
Screenshot_20240720_212426_WhatsApp

गैरमजरूआ जमीन पर कब्जे का किया विरोध तो फसलों को किया नष्ट 

जान मारने की भी दी धमकी, पुलिस से शिकायत

डीजे न्यूज, राजधनवार, गिरिडीह : धनवार थाना क्षेत्र के गरजासारण गांव में पिछले कई माह से गैरमजरूआ जमीन पर कब्जा करने की होड़ मची हुई है। इसका विरोध करना स्थानीय ग्रामीणों को महंगा पड़ गया। शनिवार को विरोध करने वाले ग्रामीणों के मकई फसल को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया। पीड़ित प्रकाश विश्वकर्मा ने धनवार थाना में लिखित शिकायत देकर न्याय की फरियाद की है।  शिकायत में कहा है कि गरजासारण गांव स्थित मंदिर तथा पंचायत सचिवालय के बगल में गैरमजरूआ जमीन है। इस जमीन पर गांव के ही अजय भोक्ता, उपेंद्र भोक्ता, कपिल भोक्ता सहित कई लोग कब्जा करने में लगे हुए हैं। जिसका हम लोगों ने विरोध किया तो उक्त लोग भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए मारपीट पर उतर आये। सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर उक्त जमीन को कब्जा करने से रोक दिया।

उक्त लोगों ने पुलिस के जाने के बाद प्रकाश विश्वकर्मा के निजी जमीन पर लगे मकई फसल को कुदाल तथा पैर से पूरी तरह नष्ट कर दिया और जान से मार देने की धमकी दी। उसके घर को भी बम लगा उड़ा देने की धमकी दी है। बता दें कि उक्त गैरमजरूआ जमीन पर हो रहे विवाद को देखते हुए धनवार अंचलाधिकारी ने जाँच करने के उपरांत कब्जा पर रोक लगाने के लिए धारा 144 लगाया है। बावजूद जमीन पर कानून का उल्लंघन करते हुए जबरन कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं उक्त मामले में उपेंद्र भोक्ता से बात करने पर बताया कि उक्त ब्यक्ति ने मेरे जमीन पर 144 लगवा दिया। जब हम अपने जमीन पर काम नहीं कर सकते हैं तो बगल के निजी प्लॉट में उक्त लोगों ने फसल कैसे लगा दिए। इसी को लेकर हमलोगों ने फसल को उखाड़ा है। वहीं धनवार थाना प्रभारी नन्दू पाल ने कहा कि अभी हम बाहर हैं जिसके कारण मामले से अवगत नही हैं। अगर लोगों ने कानून को अपने हाथ में लेने का काम किया है तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *