निर्धारित रास्ते से ही निकालें अखाड़ा जुलूस, डीजे पर रहेगा प्रतिबंध
निर्धारित रास्ते से ही निकालें अखाड़ा जुलूस, डीजे पर रहेगा प्रतिबंध
राजधनवार में हुई शांति समिति की बैठक
डीजे न्यूज, राजधनवार, गिरिडीह : मुहर्रम पर्व शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर शनिवार को धनवार थाना परिसर में शांति समिति की बैठक धनवार सीओ गुलजार अंजुम की अध्यक्षता में हुई। संचालन धनवार थाना प्रभारी नन्दू कुमार पाल ने किया। शांति समिति की इस बैठक में धनवार बीडीओ देवेन्द्र कुमार दास, जमुआ इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह, प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधि, शांति समिति सदस्य व दोनों समुदाय के कई प्रबुद्धजन मौजूद थे। बैठक के दौरान पदाधिकारियों ने लोगों से मुहर्रम पर्व शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। उन्होंने अखाड़ा जुलूस को निर्धारित रूट से ही निकालने तथा डीजे पर पूर्णरूप से प्रतिबंध की बात कही। किसी तरह की अफवाह की सूचना मिलती है तो प्रशासन को तत्काल इसकी सूचना दें। उन्होंने सोशल मिडिया पर किसी भी तरह की आपतिजनक पोस्ट नहीं करने की बात कही। कहा कि शांति व्यवस्था भंग करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उसके उपर विधिसम्मत करवाई की जाएगी। कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती रहेगी। बीते दिनों राजदहा धाम से कांवर में जल लेकर पैदल यात्रा कर बाबाधाम देवघर जा रहे विराट सिंह बाबू के साथ लालबाजार में बच्चे व महिलाओं ने अभद्र व्यवहार व गाली गलौज करने को लेकर बैठक में शामिल लोगों ने कड़ा एतराज जातया। कहा कि एसे तत्वों के खिलाफ प्रशासन चिन्हित कर कड़ी करवाई करे।
इस दौरान उपस्थित लोगों ने भी अपनी – अपनी विचारों को रखते हुए पर्व को शांति पूर्वक संपन्न कराने में प्रशासन को हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। मौके पर एएसआई अशोक मंडल, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील अग्रवाल, भाजपा नेता पवन साव, सजरूल अंसारी, इम्तियाज अंसारी, असगर इमाम, समसुल अंसारी, फरीद अंसारी, विकेन्द्र साहा, कृष्णदेव रजक, भीखी पासवान, राजेश अग्रवाल, उमेश वर्णवाल, महेश राय, मिथलेश रजक, महबूब आलम आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।