फोरलेनिंग सड़क निर्माण कार्य में विस्थापितों को दें मुआवजा : विदेश दां
फोरलेनिंग सड़क निर्माण कार्य में विस्थापितों को दें मुआवजा : विदेश दां
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : प्रखंड क्षेत्र के गोविंदपुर भाया पोखरिया होते हुए रुपनरायणपुर फोरलेनिंग सड़क निर्माण में भू-अर्जन एवं मुआवजे की समस्या को लेकर पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रतिनिधि विदेश दां लटानी सहित कई गांवों के पीड़ित रैयतों के साथ शुक्रवार को पूर्वी टुंडी के अंचलाधिकारी देवराज गुप्ता से मिले और वार्ता की। विदेश दां ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य के लिए भू-अर्जन का सीमांकन किए बिना एवं भू-अर्जन का मुआवजा दिए बिना निर्माण कार्य शुरू करने से लोगों में भ्रम एवं आक्रोश की स्थिति है। अंचलाधिकारी देवराज गुप्ता ने बताया कि भू-अर्जन को लेकर वास्तविक सीमांकन की स्थिति स्पष्ट कर पीड़ितों को मुआवजा दिलाने के लिए जिला प्रशासन से मार्गदर्शन लिया जाएगा। साथ ही जल्द ही सड़क निर्माण कंपनी प्रबंधन से पीड़ित रैयतों को लेकर विदेश दां के नेतृत्व में वार्ता कर स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार की स्थिति पर भी समाधान किया जाएगा। विदेश दां ने मांग रखी है कि सड़क निर्माण कंपनी में 70 प्रतिशत स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार दिया जाए।